रांची : मनी लाउंड्रिंग केस की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) ने गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में सशरीर हाजिर हुई. अधिवक्ता शिव कुमार ने बताया कि अदालत में उन्होंने हाजिरी लगायी.
डिस्चार्ज पिटीशन पर 17 मार्च को सुनवाई
इससे पूर्व तीन मार्च को मनरेगा घोटाला केस में पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल किया जा चुका है. इसपर 17 मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित है.
पूजा सिंघल फिलहाल प्रोविजनल बेल पर
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल (Pooja Singhal) पर खूंटी मनरेगा घोटाला के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर घोटाले के जरिये कमाए हुए पैसों को अलग- अलग जगह निवेश करने का आरोप हैं. पूजा सिंघल फिलहाल प्रोविजनल बेल पर हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ दो महीने की जमानत दी है.