रांची : बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे ट्राफी का खिताब रेलवे ने अपने नाम कर लिया. जेएससीए के मैदान में फाइनल मैच खेला गया. यहां रेलवे ने कर्नाटक को चार विकेट से परास्त कर दिया. रेलवे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रेलवे ने गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम को 163 रनों पर ऑल आउट कर दिया. रेलवे की ओर से तनुजा पी कंवर ने तीन, प्रीति और स्वागतिका ने 2-2 विकेट लिये.
कनार्टक से जी दिव्या ने सबसे अधिक 69 रन बनाये
सीनियर महिला वनडे ट्राफी के फाइनल मुकाबले में कनार्टक की ओर से जी दिव्या ने सबसे अधिक 69 रन बटोरे. वहीं बाकी बल्लेबाज बिना दहाई का आंकड़ा छुए ही धड़ाधड़ आउट होते गये. 49.4 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 163 रन ही बना पायी. जवाब में रेलवे की टीम की शुरुआत लड़खड़ाती नजर आयी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर में बिना खाता खोले लौट गयी.
रेणुका व मोना ने रेलवे को संभाला
मुकाबले में उतरी रेणुका चौधरी और मोना ने रेलवे की टीम को संभाल लिया. बाद में एसआर पाटिल ने साझेदारी तोड़ी. रेलवे की टीम 100 रनों पर पांच विकेट गवां चुकी थी. इसी बीच हेमलता और तनुजा ने टीम को जीत के कगार पर ला खड़ा किया. हेमलता ने 38 और तनुजा ने 31 रन बनाये. रेलवे की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 47.3 ओवर में टीम ने 169 रन बना लिये.
स्वागतिका ने लगाये शानदार छक्के
मैच में रेलवे की ओर से स्वागतिका ने छक्का मारकर पारी को समाप्त किया. गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम से पाटिल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये. पुरस्कार वितरण जेएससीए के ज्वाइंट सेके्रटरी पीएन सिंह और आजीवन सदस्य जय कुमार सिन्हा ने किया.