रांची : राजधानी रांची का ट्रैफिक पुलिस दिन पर दिन स्मार्ट हो रहा है. शुक्रवार को मिली की जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस और गूगल मैप के बीच साझेदारी हुई है. इस विशेष साझेदारी के माध्यम से रांचीवासी रोड बंद, रोड डायवर्जन और मार्ग पर अन्य अवरोध की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस के जरिये निर्गत सड़क बंद, रोड डायवर्जन की जानकारी गूगल पर दिखेगी
ट्रैफिक पुलिस के जरिये निर्गत सड़क बंद, रोड डायवर्जन की जानकारी गूगल पर दिखेगी. यात्री इसके आधार पर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. गूगल मैप पर पहले चरण की जानकारी शुरू हो गई है. इसके साथ आगे आने वाले चरणों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गति सीमा गूगल मैप पर दिखाई जाएगी. इसके साथ रांची ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप के साथ मिल कर ट्रैफिक लाइट को ऑप्टिमाइज करने की दिशा में काम करेगा. इससे वेटिंग टाइम कम किया जा सके. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस काम कर रहा है. इसी के तहत गुगल से साझेदारी की गयी है.