रांची : ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) ने 10 फरवरी, शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वार्षिक उत्सव पनाश 2023 का समापन किया. कार्यक्रम में सुरसंग्राम लाइव संगीत कार्यक्रम से लेकर वॉक द रैंप का आयोजन के साथ संस्थान ने वार्षिक उत्सव की सफलतापूर्वक मेजबानी की. फेस्टिवल के दूसरे दिन रील मेकिंग/फोटोग्राफी प्रतियोगिता से लेकर सुरसंग्राम जैसे कई तरह के आयोजन हुए.
रील मेकिंग में श्रेयश व फोटोग्राफी में स्वप्निल विजेता
रील मेकिंग में विजेता श्रेयश राजगरिया और फोटोग्राफी में विजेता स्वप्निल वर्मा, दोनों एक्सआईएसएस से रहे. जिग्यासा 2.0 में टीम मीटियोर्स, एक्सआईएसएस ने पहला स्थान हासिल किया, टीम यूनिटम ने दूसरा और टीम ऑप्टिमिस्ट्स ने तीसरा स्थान हासिल किया. नुक्कड़ नाटक में एक्सआईएसएस की टीम आवाज और सेंट जेवियर्स कॉलेज की टीम आरोहण संयुक्त विजेता बनी.
कॉर्पोरेट सूप के सभी विजेता एक्सआईएसएस के
कॉर्पोरेट सूप में सारे विजेता एक्सआईएसएस के रहे जिसमे उल्काओं ने पहला स्थान, कॉर्पोरेट कास्ट ने दूसरा स्थान और कॉर्पोरेट सियापा ने तीसरा स्थान हासिल किया. मेक मी रिच में भी सभी विजेता एक्सआईएसएस से रहे जिसमे पहला स्थान मीट्योर ने जीता, दूसरा स्थान ब्लू रॉक ने जीता और तीसरा स्थान बेयर बुल ने जीता.
वॉक द रैंप और डीजे नाइट का भी आयोजन
इस आयोजन के बाद सुरसंग्राम, एक्सआईएसएस के फैकल्टी द्वारा प्रदर्शन, वॉक द रैंप और डीजे नाइट का भी आयोजन किया गया, जिससे दो दिवसीय उत्सव का शानदार समापन हुआ. सेंट जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड सहित अन्य कॉलेजों के छात्रों ने भी दो दिवसीय आयोजन में भाग लिया. इस तरह ‘’पनाश 23’’ का शानदार अंत हुआ.