रांची : युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. विशु विशाल यादव निजी कार्य से जमशेदपुर गए थे. इनके साथ युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप यादव एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव भी थे.
सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष से ली जानकारी
राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष उदित यादव, जमशेदपुर के महानगर अध्यक्ष कमलेश यादव से मुलाकात कर संगठन के बारे जानकारी ली. आवश्यक बातें भी की.
भाजपा लोकतंत्र खत्म करने का काम रही
विशु विशाल यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र खत्म करने का काम रही है और आगे कहा कि CBI,ED के नाम पर राजनीतिक द्वेष भाव से भाजपा लालू परिवार को प्रताड़ित करने का काम रही है.
विपक्ष को डराने व प्रताड़ित करने की परिपाटी चलायी
यादव ने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने व प्रताड़ित करने का भाजपा ने जो परिपाटी की शुरुआत की है, तो उन्हें याद रखना चाहिए आज उनकी सरकार है, कल वो विपक्ष में भी आएंगे तब क्या होगा.
जो भाजपा में शामिल हुए उनका केस ख़त्म हो गया
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने कहा कि शुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, हेमंत विस्वा शर्मा, येदुरप्पा जैसे कई नेता जब विपक्षी पार्टियों में थे, तो उनके ऊपर घोटाले के कई संगीन आरोप लगे, लेकिन जैसे ही वो लोग भाजपा में शामिल हुए सभी संत हो गए. CBI,ED का जांच खत्म हो गया और केस बंद हो गया.
मेघालय में जिन्हें गाली दे रहे थे, उन्हीं के साथ सरकार बना ली
उन्होंने आगे कहा कि अभी हाल में ही मेघालय विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पानी पी- पीकर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉमरेड संगमा को घोटाले, भ्रष्टाचारी कहते थे, मगर जैसे ही चुनावों का परिणाम आया वैसे ही भाजपा संगमा के सारे दाग भूलकर गठबंधन सरकार बना ली.
भाजपा के पोसुआ तोतों से डरनेवाले नहीं हैं
आगे कहा कि भाजपा के पोसुआ तोतों से ना लालू प्रसाद डरे हैं ना तेजस्वी प्रसाद और ना राजद का एक भी कार्यकर्ता डरेगा. देश की जनता भाजपा का चाल, चेहरा, चरित्र देख व समझ चुकी है और आने वाले 2024 के चुनाव में जवाब देने का काम करेगी.