Gaurav Singh

गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट : अरगोड़ा ने साईं बी को हराया

खेल राँची

रांची : उषा मार्टिन मैदान में खेले जा रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज अरगोड़ा सीसी की टीम ने साईं बी को 57 रनों से पराजित किया. अरगोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाए. जिसमें अभिजीत सोनी ने 65, लव ने 42, अमन ने 32 और रोहित ने 25 रनों का योगदान किया. प्रकाश परवीन और मोहम्मद शाहिद को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में साईं की टीम 34.5 ओवर में 159 रन पर सिमट गयी. जिसमें विनय ने 50, लावण्या ने 45 और आदर्श ने 28 रनों का योगदान किया. रोहित को 5 विकेट मिले. अभिजीत और लक्ष्य को दो-दो विकेट से संतोष करना पड़ा.

वेंचर स्किल अंडर- 16 क्रिकेट : जेके इंटरनेशनल स्कूल सेमीफाइनल में

रांची : जेके इंटरनेशनल स्कूल आगड़ु की टीम ने आज वेंचर स्किल अंडर- 16 क्रिकेट लीग के तहत शाखा मैदान में खेले गए मैच में टेंडर हॉट को 56 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. शाखा मैदान में खेले जा रहे इस मैच में जेके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 185 रन बनाए. जिसमें तोहिद ने 31, मोहित ने 29, सौरव ने 25 और रुद्रा ने 28 रनों का योगदान किया. सचिन को चार तथा नितिन को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में टेंडरकट की टीम 26.1 ओवर में 129 पर सिमट गयी. जिसमें आकाश कुमार पांडे ने 35,  नयन ने 20 रन टीम के लिए बनाए. सौरभ ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. अभिराज आनंद को दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *