रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 40 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का श्रद्धा पूर्वक आयोजन किया गया. मंडल के उप मंत्री अनिल नर्नोली ने मंडल के कार्यकारिणी सदस्य स्नेह पोद्दार से बालाजी महाराज की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करवायी.
स्नेह पोद्दार ने पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
केसरिया पेड़ा, चना, गुड़, संतरा फल का प्रसाद ज्योत में अर्पित किया गया. स्नेह पोद्दार ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ व पाठवाचक को भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ गणेश वंदना करके पाठ प्रारंभ किया. इन्होंने सैकड़ों भक्तों से सुंदरकांड हनुमान चालीसा का भक्ति में वातावरण में पाठ करवाया. पूरा मंदिर परिसर बजरंग बली की जय जयकारों से गूंज रहा था.
भक्तजनों ने अखंड ज्योति में आहूति देकर मत्था टेका
भक्तजन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन थे. श्री सुंदरकांड पाठ के पहले व बाद में भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. सभी भक्तजनों ने अखंड ज्योति में आहूति देकर दरबार में अपना मत्था टेका. मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा निवेदित की. कार्यक्रम की व्यवस्था में स्नेह पोद्दार व स्नेहा पोद्दार का सराहनीय सहयोग रहा. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, स्नेहा पोद्दार, निखिल नारनौली, श्याम सुंदर जोशी, संजय सराफ, रौनक पौद्दार, पंकज गाड़ोदिया, वेद भूषण जैन ने सहयोग किया. शनिवार को एकादशी कीर्तन व श्री श्याम भंडारा शनिवार को साईं 5:00 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा होगा. पापमोचनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को ही रात्रि 9:30 बजे से एकादशी संकीर्तन का आयोजन होगा.