रांची : श्री हनुमान सेवा संस्थान रांची के द्वारा कल 12 जनवरी को हरमू मैदान में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे तक एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में व्यासपीठ के जीवन प्रबंधन गुरु विजय शंकर मेहता व्याख्यान देंगे. युवाओं को संतुलित जीवन जीने, भटकाव को रोकने और संयुक्त परिवार की अवधारणा आदि मुख्य उद्देश्य हैं. सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ विशेष आकर्षण है.
प्रातः 8:30 बजे पौधारोपण होगा
संस्था के संरक्षक सह प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत के अनुसार प्रातः 8:30 बजे पौधारोपण होगा. फिर हरमू मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. दोपहर 12:00 से 3:00 तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा गया है. संस्था साल 2012 से रांची में यह आयोजन कर रही है. मुख्य कार्यक्रम में पंडित विजय शंकर मेहता का सारगर्भित उद्बोधन होगा.