Mahindra

Mahindra Electric SUV XUV 400 : महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 लॉन्च, कीमत और फीचर जानें

टेक्नोलॉजी

Mahindra electric SUV XUV 400 : वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 (Electric suv xuv 400) को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये है. कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि सी श्रेणी में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की गयी है.

एक्सयूवी 400 ईएल की बैटरी 456 किमी की माइलेज देगी

महिंद्रा (Mahindra) की एक्सयूवी 400 ईएल और एक्सयूवी400 ईसी के अभी इसके दो मॉडल लॉन्च किये गये हैं. उसने कहा कि एक्सयूवी 400 ईएल में 39.4 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है, जो 456 किलोमीटर की माइलेज देती है. यह 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ है.

Mahindra electric SUV XUV 400 : एक्सयूवी 400 ईसी की बैटरी देगी 375 किमी की माइलेज

एक्सयूवी 400 ईसी में 34.5 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है जो 375 किलोमीटर की माइलेज देती है. यह दो चॉर्जर विकल्पों के साथ है जिसमें 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवॉट चार्जर है. इन ई एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर है और यह 8.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है.

Mahindra electric SUV XUV 400 : 26 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

महिंद्रा कंपनी ने कहा कि एक वर्ष में 20 हजार ई एसयूवी डिलीवर करने की योजना है. इनकी बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और एक्सयूवी 400ईएल की डिलेवरी मार्च 2023 से शुरू होगी जबकि एक्सयूवी 400 ईसी की डिलेवरी दिवाली से शुरू होगी. पहले चरण में देश में 34 शहरों में इसको लाँच किया गया है. बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी.

आमंत्रण मूल्य सिर्फ 5000 वाहनों की बुकिंग के लिए

कंपनी ने कहा कि अभी आमंत्रण मूल्य सिर्फ 5000 वाहनों की बुकिंग के लिए है. एक्सयूवी 400 ईसी 34.5 किलोवाट बैटरी 3.3 किलोवाट चार्जर की कीमत 15.99 लाख रुपये, एक्सयूवी 400 ईसी 34.5 किलोवाट बैटरी 7.2 किलोवाट चार्जर की कीमत 16.49 लाख रुपये और एक्सयूवी 400 ईएल की कीमत 18.99 लाख रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *