मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा के दौरान जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गरीबा पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने शिक्षा के नाम पर वोट दिया होता तो आज शिक्षा व्यवस्था दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहतर होती. बिहार के नेताओं को अच्छे से पता है कि वो कुछ काम करें या न करें जात-धर्म के नाम पर जनता वोट कर ही देगी.
कभी देखा है बेहतर पढा़ई के लिए बिहार में कोई धरना पर बैठा हो
आपने कभी देखा है कि सरकारी स्कूल में बेहतर पढा़ई के लिए बिहार में कोई धरना पर बैठा हो? आज जो नेता जिस गली से गुजरता है उसे लोग पकड़ कर नली-गली, रोजगार के लिए गुहार लगाते हैं. आखिर जनता को कब समझ आएगा की आपका काम नेताओं से भीख मांगना या उनके आगे गिड़गिड़ाना नहीं है. आपका हक है कि आप नेताओं से अपने हक के लिए मांग करें.
उन्होने कहा कि जनता बटन दबा कर नेताओ को राजा बनाती है उसी जनता को बिहार के नेताओं ने भिखारी बना दिया है. गरीब का भी एक वोट है और टाटा-बिरला का भी एक ही वोट है,इसलिए आप लोग अपनी वोट की कीमत को समझिए.