Vollyball 1

स्व  जगदीश चंद्र बोस व स्व  महावीर उरांव स्मृति ट्रॉफी सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन

खेल राँची

बोकारो : बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ एवं सीसीएल ढो़री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज खेले गए मैच में झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के विकास वर्मा, सह सचिव संजय कुमार ठाकुर, उत्तम राज, देवासी झा, सूरज प्रकाश लाल, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार सहित बोकारो जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव, अरुण पांडे एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

आज खेले गए मैचों के परिणाम

महिला वर्ग –  प्रथम मैच में धनबाद में रामगढ़ को 27-25 और 25- 16 अंकों से, पश्चिमी सिंहभूम ने रांची को 25 -16 एवं 25- 12 अंकों से, गोड्डा ने सरायकेला को 25 02 ,25 03अंकों से, पूर्वी सिंहभूम ने बोकारो को 25-20,25-17 अंकों से रामगढ़ ने देवघर को 25-14 एवं 18-25 एवं 15-13 अंकों से पराजित किया.

पुरुष वर्ग –  पूर्वी सिंहभूम ने बोकारो को 25 -17 एवं 25 -18 अंकों से, रांची ने पश्चिमी सिंहभूम को 25-18, 25 -11 अंकों से, धनबाद ने दुमका को 25-7, 25 -16 अंकों से वहीं सीआईएस एफ ने गुमला को 25-8 25-9 अंकों से पराजित किया.

सीसीएल ढोरी के अधिकारी व संघ के लोग रहे मौजूद

आज इस प्रतियोगिता के दौरान सीसीएल ढोरी के पर्सनल ऑफिसर शैलेश कुमार, झारखंड वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम राज, सह सचिव- संजय कुमार ठाकुर, एसोसिएट सचिव देवाशीष झा एवं सूरज प्रकाश लाल, विकास वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक संजय कुमार, राष्ट्रीय निर्णायक, आरके मिश्रा, जी मिशा, राम सुधीर झा, राहुल मुंडा, अजय किस्पोट्टा, सतीश चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *