रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रामकुमार पाहन ने कहा कि झामुमो नेता प्रवक्ता चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य में गरीब भोले- भाले आदिवासियों की जमीन लूटकर अकूत संपत्ति खड़ा की है. साथ ही पूरे राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने की छूट दे दी है.
झामुमो नेता का बयान लूट उजागर होने की बौखलाहट
राजकुमार शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईडी के द्वारा शिकायत मिलने पर जमीन के लूट की जांच चल रही है. ऐसे में झामुमो नेता का बयान लूट उजागर होने की बौखलाहट और बेचैनी है.
कानून के हाथ बहुत लंबे, सच तो उजागर होकर रहेगा
उन्होंने कहा कि को बातें सामने आ रही उसमें सोरेन परिवार ने नाम बदल बदल कर बड़े पैमाने पर गरीबों को जमीन लूट ली है, लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. सच तो उजागर होकर ही रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में झामुमो और सत्ताधारी ठगबंधन को पूरा सबक सिखाएगी.
आरती कुजूर ने कहा- झामुमो को धमकी ही देना है, तो उन अपराधियों को धमकी दें
प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि झामुमो को धमकी ही देना है, तो जरा उन अपराधियों को धमकी दें जो राज्य के उभरते होनहार आदिवासियों की हत्या कर रहे. हिम्मत है तो उन बलात्कारियों को धमकी दें, जिसने राज्य के हजारों आदिवासी बहन बेटियों की इज्जत लूटी. उनके टुकड़े- टुकड़े कर हत्या कर दी पेड़ में लटका दिए. उन्होंने कहा कि झामुमो को धमकी रूपा तिर्की जैसे होनहार दारोगा और संध्या टोपनो के हत्यारों को देना चाहिए.