रांची : कवि सम्मेलन आयोजन समिति रांची के तत्वावधान में होली के अवसर पर 6 मार्च को रात्रि 9:30 बजे से हास्य कवि सम्मेलन- 2023 का आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया है. कार्यक्रम हेतु ललित कुमार पोद्दार को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है.
आयोजन समिति ने कहा- कोरोना के कारण नहीं हो रहा था सम्मलेन
कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष- विनोद कुमार जैन, सचिव- पवन पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक- ललित कुमार पोद्दार एवं प्रवक्ता- संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया है कि कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्षों से समिति द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन नहीं हो पाया था.
सुप्रसिद्ध हास्य कवियों का लगेगा जमावड़ा
इस वर्ष 6 मार्च को कई सुप्रसिद्ध हास्य कवियों का जमावड़ा मारवाड़ी भवन में लगेगा. उन्होंने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमिनी, सुरेश अलबेला, केसरदेव मारवाड़ी, विनीत चौहान, राव अजातशत्रु, कवित्री गौरी मिश्रा सहित अन्य कई कवि भाग ले रहे हैं.
कविताओं एवं हास्य व्यंग्य ख्याति प्राप्त हैं कवि
सभी कवियों ने अपने हास्य रस, वीर रस, के कविताओं एवं हास्य व्यंग्य के शैलियों से लोगों को खूब हंसाते हुए पूरे देश में ख्याति प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दिया गया है. तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शीघ्र ही एक वृहत स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा.