रांची : दिल्ली में आयोजित 5वी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अमीर रियाज ने एक किलोमीटर स्प्रिंट इवेंट साइकिलिंग (ट्रैक) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास, चीफ डी मिशन उमेश लोहरा, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों एवं टीम एथलेटिक्स कोच आशू भाटिया व प्रभात रंजन तिवारी, साइकिलिंग टीम के शैलेंद्र पाठक, रणवीर सिंह को बधाई दी.