विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2024 के चयन ट्रायल के लिए झारखण्ड की 7 सदस्यी कुश्ती टीम हरियाणा रवाना

खेल झारखण्ड

रांची : अंडर-17 सब जूनियर एवं अंडर 20-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2024 के लिए भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल दिनांक 2 एवं 3 August 2024 को बहादुरगढ़, हरियाणा में आयोजित किया गया है. उक्त चयन ट्रायल में पिछले महीने हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता झारखंड कुश्ती टीम के 04-बालक एवं 01-बालिका  खिलाड़ी इसके लिए क्वालीफाई किये थे, जो भाग लेने के लिये आज राँची से हरियाणा के लिए रवाना हुए, साथ मे 2 प्रशिक्षक शामिल हैं.

जिसमें-: सब जूनियर वर्ग

बालक- Greco-Roman

1-रंजीत कुमार-45kg

2-विकास कश्यप-48kg

3-आदित्य कुमार गौरव-51kg

बालिका फ्री-स्टाइल

1-स्नेहा कुमारी-53kg

जूनियर बालक वर्ग

1-अमित कुमार गोप-77kg

प्रशिक्षक

1-बबलू कुमार

2-राजीव रंजन

उक्त ट्रायल में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी U-17 सब जूनियर World Wrestling Championship-2024  जो 19 से 25 अगस्त जॉर्डन एवं U-20 जूनियर World Wrestling Championship-2024, जो 02 से 08 सितंबर Pontevedra (Spain) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

झारखंड के पहलवानो को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-श्री जीशान कमर, (भा.प्र.से.), अभिभावक-के रवि कुमार, (भा.प्र.से.),हमारे मार्गदर्शक-भोलानाथ सिंह,महासचिव-रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, प्रशिक्षक-राजीव रंजन एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार  एवं खेल विभाग झारखंड तथा JSSPS के पदाधिकारीयों द्वारा शुभकामनाएं दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *