हजारीबाग : देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसकी पुष्टि जिला आईडीएसपी कार्यालय ने की है. जिला आईडीएसपी कार्यालय के मुताबिक जिले के शहरी क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है.
अपने घर में ही आईसोलेशन में है तीनों कोरोना संक्रमित
इनमें नूरा निवासी 32 वर्षीया महिला, 15 वर्षीय किशोर और इमली कोठी के पास की 33 वर्षीय युवती है. वर्तमान में तीनों कोरोना संक्रमित अपने घर में ही आईसोलेशन में है. वहीं सभी की स्थिति सामान्य बतायी गयी है. नूरा निवासी महिला एवं किशोर की ट्रैवल हिस्ट्री है.
महिला एवं किशोर नयी दिल्ली से लौटे हैं
दोनों ही विगत दिनों ही नई दिल्ली से लौटे हैं. ऐसे उनके नयी दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि दूसरी कोरोना संक्रमित मरीज की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं मिल पायी है.
मेडिकल कालेज अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल
कोरोना को लेकर राज्य एनएचएम के मिशन डायरेक्टर के निर्देश पर शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल में त्वरित उपचार मुहैया कराने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले दोनों पीएसए प्लांट को चालू कर जांच की गयी.
अस्पताल का दोनों ही पीएसए प्लांट नियमित तौर पर संचालित
वहीं मॉक ड्रिल को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डा विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल का दोनों ही पीएसए प्लांट नियमित तौर पर संचालित किया जाता है. इस कारण कहीं कोई समस्या नहीं है. वहीं बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 150 से ज्यादा आक्सीजन सर्पोटेड बेड उपलब्ध हैं.
देश में कोरोना के 3,641 नए मरीज, 24 घंटे में सात की मौत
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,641 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान सात संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में 1,800 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना वायरस से 4,41,75,135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.
दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गयी है. दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 686 खुराक दी गई हैं. देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 59,512 लोगों की जांच की गई है. अबतक कुल 92.18 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.