रांची : असम के गुवाहाटी में आयोजित 71वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन झारखंड सीनियर वालीबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए अपने पूल की शीर्ष टीम बनकर प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंची.
मिजोरम व उत्तर प्रदेश को पराजित कर जगह बनायी
झारखंड वॉलीबॉल की पुरुष टीम ने पूल में सबसे शक्तिशाली समझी जानेवाली मिजोरम की टीम को चार सेटों में 25-16, 25-16-,और 25-17 अंकों से तथा उत्तर प्रदेश को 25-16,25-15 , 25- 17 पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी शानदार पांचवीं जीत हासिल की और नॉक आउट दौर में अपनी जगह बनायी.
टीम के इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इस वर्ष झारखंड की पुरुष वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों- अविनाश, रजत, आल्विन, अल्ताफ, नजीम, दिलशिन, विग्नेश, रहमान, संदीप, देवाशीष, छोटेलाल एवं शादिम ने संयुक्त शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को नॉक आउट दौर में पहुंचाया. झारखंड की वॉलीबॉल टीम ने अपने प्रदर्शन से वहां उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.
सुबोध कांत सहाय व अन्य ने दी बधाई
झारखंड की इस जीत पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, सचिव, शेखर बोस, वरीय उपाध्यक्ष किरण थाम्पकिंसन, प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष- उत्तम राज, संजय ठाकुर, सुनिर्मल बोस, भोला प्रताप सिंह, विकास वर्मा, अनन्त चौधरी, उपेन्द्र सिंह, सेतांक सेन, राजेश कुमार सिंह, दुर्गा जौहरी, डॉ सीके ठाकुर, अमरजीत सिंह खरे, विश्वजीत नन्दी, बापी, देवाशीष झा, हिसाबी राय, कल्याण श्रीवास्तव, राजीव रंजन मिश्रा,आशीष झा, नवीन कुमार शर्मा, सूरज प्रकाश लाल, मुनव्वर आलम, राकेश सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मो अनवर, गोपाल राम, जी मिश्रा, राकेश पाण्डेय, संजय गुप्ता, दीपक कुमार, गणेश चौबे, मनोज कुमार, मो जाहिद, पीटर मुंडू, ओम प्रकाश तिवारी, रामकुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, भास्कर राव, राजीव मिश्रा, राम सुधीर झा, अजय झा, सहित झारखंड वॉलीबॉल संघ के सभी सदस्यों ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा तथा अगले मैचों में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दी.