Dhanbad : जोगता थाना क्षेत्र स्थित सिजुआ छह नम्बर में रविवार की शाम जंगल में बम विस्फोट की चपेट में आकर तीन बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए धनबाद स्थित जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.
बेर तोड़ने गए थे बच्चे, बम पर गिरा पत्थर
बताया जाता है कि सिजुआ छह नंबर स्थित जंगल में कुछ बच्चे बेर तोड़ने गए हुए थे. इसी दौरान एक बच्चे ने बेर के पेड़ पर पत्थर चलाया, जो नीचे आकर झाड़ियों में छिपा कर रखे गए एक देसी बम पर गिरा, जिससे बम फट गया, जिसकी चपेट में वहां मौजूद शोहराब, समर और शशांक आ गए.
परिजनों ने बच्चों को जालान अस्पताल में भर्ती कराया
Dhanbad : बम की आवाज पर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने तत्काल तीनो बच्चों को इलाज के लिए धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां समर और शशांक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं शोहराब के दोनों पांव में चोटे आई है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बतायी जा रही है.