विश्व थांग-टा दिवस पर झारखंड संघ ने 17 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खेल राँची

रांची : आज विश्व थांग-टा दिवस के अवसर 17 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को झारखंड संघ द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले सभी खिलाडी झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं. जिन्होंने इस स्वदेशी खेल में गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर तथा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवान्वित किया है.

सम्मानित खिलाड़ियों में शामिल लोग

सम्मानित खिलाड़ियों में जूली कुमारी, पूनम कुमारी, समृद्धि कुमारी, राधिका कुमारी, पल्लवी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, अनीश यादव, सौरभ भारती, शिव कुमार महतो, संदीप कुमार पासवान, संतोष कुमार, सौरभ भारती, अनीश यादव (सभी धनबाद), प्रियदर्शनी कुमारी, साक्षी कुमारी (दोनों बोकारो), राजश्री शुक्ला, अंशुमन चौबे, सारीब खान (सभी पलामू) तथा मुश्कान कुमारी (गढ़वा) शामिल हैं.

संघ के अध्यक्ष व अन्य ने किया सम्मनित

सम्मान समारोह के दौरान संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी, सचिव मनोज शर्मा, धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल, संयुक्त सचिव सूरज वर्मा तथा धनबाद जिला थांग- टा संघ के सचिव कृष्णा कुमार साव, एवं कोषाध्यक्ष ममता पांडेय, बोकारो जिला थांग- टा संघ के सचिव संजू कुमार द्वारा उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया.

सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा

इस दौरान संघ द्वारा यह घोषणा की गयी कि खिलाड़ियों को सम्मानित करने का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा और प्रत्येक वर्ष 11 मार्च को विश्व थांग-टा दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *