रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लोदना क्षेत्र में आज प्रातः आठ बजे बीसीसीएल बनाम सीआईएसएफ की महिला टीम के बीच एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता टीम सीआईएसफ को कप तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
मिली दत्ता बीसीसीएल व सुमन रहीं सीआईएसफ की कप्तान

कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ. सीएमडी साहब की धर्मपत्नी श्रीमती मिली दत्ता बीसीसीएल महिला टीम की कप्तान थी एवं डीआईजी सीआईएसफ विनय काजला की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सीआईएसफ महिला टीम की कप्तान थी.
इनकी रही उपस्थिति
जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरण दत्ता, विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला एवं साथ में बीसीसीएल के निदेशकगण संजय कुमार सिंह डीटी ओ.पी, उदय अनंत कावले डीटी पी .पी तथा मुरली कृष्ण रमैया निदेशक कार्मिक विशेष रूप से उपस्थित थे.