Parikhchha

इन्टर की परीक्षा 01 फरवरी से, प. चंपारण में बनाए गए 41 परीक्षा केन्द्र

बिहार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 फरवरी तक संचालित होगी. परीक्षा दो पाली में (प्रथम पाली 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01.45 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक) सम्पन्न होगी. जिला/अनुमंडल मुख्यालय में कुल-41 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिनमें बेतिया अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 26, बगहा अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 08 एवं नरकटियागंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत 07 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिशा-निर्देश जारी किये

इन्टरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि-व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाये रखने के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इन्टरमीडिएट परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता अनिल राय सहित सभी वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दल, महिला दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे.

केन्द्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नरकटियागंज, बेतिया एवं बगहा अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त लाईट, शुद्ध पेयजल, शौचालय, दीवाल घड़ी, समुचित साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाय. जिन परीक्षा केन्द्रों की समुचित चहारदीवारी नहीं है, वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की जाय.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *