Ranchi : दिनांक 14 से 21 जुलाई तक कोलकाता वेस्ट बेंगाल में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया ईस्ट ज़ोन जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में झारखंड महिला ने शानदार प्रदर्शन किया. आज के मैच में पुरुष टीम ने उड़ीसा से 0 के मुकाबले 2 गोलों से पराजित हुआ. वही महिला टीम ने 10-0 गोल से बिहार से जीता. आज महिला टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हॉकी झारखंड को जीत दिलाई सभी को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/07/e78b47f9-085d-4cd8-b6bb-c827c023f49b.jpg)