Media Cup Cricket : बीएयू स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में मंगलवार को शंख और भैरवी की टीम ने अपने- अपने पहले मुकाबले जीतते हुए पूरे अंक बटोरे. दिन के पहले मुकाबले में शंख ने मजबूत आंकी जा रही कांची की टीम को पांच विकेट से रौंद दिया.
कांची ने बनाए 130 रन, शंख ने 13.3 ओवर में लक्ष्य पा लिया
Media Cup Cricket : पहले खेलते हुए कांची ने 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए. अमोद साहू ने 53 गेंदों पर नाबाद 53 रन, फिरोज जिलानी ने 27 और आलोक सिंह ने नाबाद 15 रन का योगदान किया. मोइजुद्दीन ने 2 जबकि दिवाकर व मनोज ने एक एक विकेट लिए. 131 रन का विजयी लक्ष्य शंख ने मात्र 13.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. शंख की ओर से वीरेंद्र ने 43, मोइजुद्दीन ने 30 और सोनू ने 10 रन बनाए. कांची की ओर से राजा मेंहदी, रियाज आलम और आलोक सिंह ने एक एक विकेट लिए.
दूसरे मुकाबले में भैरवी ने अमानत को हराया
दिन के दूसरे मुकाबले में भैरवी ने अमानत को 25 रन से हराया. भैरवी ने पहले खेलते हुए पिंटू दुबे के 40, राकेश के 32 और अमित झा के 20 रन की बदौलत 145 रन बनाए. अमानत की ओर से मोकर्रम अंसारी ने 4, अखिलेश सिंह ने एक विकेट लिया.
अमानत की टीम 120 रन पर ही सिमटी
Media Cup Cricket : 146 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए अमानत की टीम 120 रन पर ही सिमट गयी. भैरवी की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नागेंद्र ने 4 और एस के समीर ने हैट्रिक विकेट लेकर अमानत की जीत के मंसूबे पर पानी फेर दिया. एक समय अमानत को जीत के लिए 21 गेंदों पर 32 रन की दरकार थी और 5 विकेट शेष थे, लेकिन 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आखिरी के पांच बल्लेबाज आउट हो गए.
8 फरवरी को होनेवाले मुकाबले
- मैच 1- सुबह 8.30 बजे, खरकई बनाम सकरी
- मैच 2- दोपहर 12.30 बजे, दामोदर बनाम स्वर्णरेखा