Home

रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Ranchi : झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत से भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जो किसानों और आम जनता के लिए राहत की खबर है.

चक्रवाती परिसंचरण से बढ़ी बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण एक टर्फलाइन झारखंड से होकर गुजर रही है. इससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है. मंगलवार शाम 5:30 बजे तक रांची में 55.8 मिमी, लातेहार में 26.5 मिमी और खूंटी में 22.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. आज यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

मुख्य शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) :

शहर   अधिकतम/न्यूनतम तापमान (°C)             AQI

रांची   29 / 23   85

जमशेदपुर     32 / 24   75

धनबाद 31 / 25   98

बोकारो 31 / 25   87

14 जिलों के लिए मौसम अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है :

25 जून : साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, देवघर, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में येलो अलर्ट.

26 जून : पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में ऑरेंज अलर्ट, जबकि रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट.

27 जून : गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला में येलो अलर्ट.

तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत

बारिश के कारण झारखंड का औसत तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

किसानों के लिए खुशखबरी

लगातार बारिश से किसानों में उत्साह का माहौल है. खरीफ फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है और बुवाई के काम में तेजी आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. लोगों से सतर्क रहने, मौसम विभाग की सलाह मानने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *