Table Tenis 2

पांच दिवसीय झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन

खेल राँची

रांची : झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के निर्देशन एवं रामगढ़ जिला टीटी संघ द्वारा आयोजित 22वां झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय खंडवाल एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह साथ ही झारखंड टेबल टेनिस संघ के महासचिव समरजीत सिंह ने किया.

गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के ऑडिटोरियम में हुआ चैंपियनशिप का आयोजन

झारखंड राज टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें मुख्य रुप से गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, चेयरमैन स्कूल प्रबंधन समिति हरपाल सिंह अरोड़ा, डिप्टी चेयरमैन मनमोहन सिंह लांबा, टूर्नामेंट डायरेक्टर सुदीप्तो मुखर्जी, हरजाब सिंह प्रिंसिपल, ब्रम भसीन, हरपाल सिंह अरोड़ा, रोहित प्रसाद हेड एडमिन टाटा स्टील, चीफ रेफरी किरण बिहारी शुक्ला, जिला संघ के चेयरमैन हिमांशु कुमार झा, अध्यक्ष प्रवीण राजगढ़िया, आयोजन सचिव प्रीति गौरव, कार्यकारी सचिव सनी कुमार, उपाध्यक्ष दीपक सिंह मौजूद थे.

जितेंद्र कुमार सिंह ने आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया

उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण झारखंड राज टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया और कहा कि राज्य टेबल टेनिस एवं जिला संघ दोनों मिलकर टेबल टेनिस को और ऊंचाई पर ले जाएंगे एवं जय कुमार सिन्हा सर के सपने को साकार करेंगे.

ब्रिगेडियर संजय खंड वालों ने फिटनेस से संबंधित जानकारियां साझा की

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय खंड वालों ने खिलाड़ियों में अपने जबरदस्त भाषण से उर्जा का संचार किया. उन्होंने फिटनेस से संबंधित जानकारियां खिलाड़ियों के साथ साझा किया. खिलाड़ियों को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से रोहित प्रसाद एवं हरपाल सिंह अरोड़ा शामिल थे.

प्रतियोगिता में 12 जिलों से 165 खिलाड़ियों ने भाग लिया

रामगढ़ जिला टीटी संख्या अध्यक्ष प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 जिलों से 165 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 117 बालक एवं 48 बालिकाएं हैं. उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ जिला टीटी संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, कार्यकारी सचिव सनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव दिनेश कुमार, हरमीत सिंह कालरा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *