रांची : रिम्स (RIMS) में एक महिला डॉक्टर के साथ सोमवार देर रात छेड़छाड़ की गयी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो गए. रात में ही उन्होंने ट्रामा सेंटर का गेट जाम कर दिया और हंगामा किया. उनका कहना था कि रिम्स में बाहरी असामाजिक तत्व घूम रहे हैं. उन्होंने रिम्स प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
आज डेंटल कॉलेज में भी की गयी छेड़छाड़, स्टूडेंट और युवक भिड़े
हालांकि, इस मामले में अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. वहीं, मंगलवार को डेंटल कॉलेज में भी बाहरी युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गयी. इसके बाद डेंटल कालेज के स्टूडेंट और युवक भिड़ गए. दोनों ओर से हाथापाई के बाद जब युवक कमजोर पड़े तो वहां से भाग निकले.
लिखित में शिकायत नहीं मिली : डॉ. विकास
रिम्स (RIMS) के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. विकास ने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली है. जबतक कोई लिखित में शिकायत नहीं मिलती तबतक कुछ बता नहीं सकते. बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के अनुसार घटना की जानकारी मिली है. अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.
महिला डॉक्टर से रास्ते में बाइक सवार युवकों ने की थी छेड़छाड़
रिम्स हॉस्पिटल (RIMS Hospital) के पोस्टमार्टम हाउस के पास ही कुछ दूर पर गर्ल्स हॉस्टल है. रात में महिला डॉक्टर उसी रास्ते से जा रही थी. इस बीच बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे और महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की. इलाका सुनसान होने के कारण इस घटना को युवकों ने अंजाम दिया.
इसके बाद जूनियर डॉक्टर ट्रामा सेंटर में धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुपरिटेंडेंट जूनियर डॉक्टरों से बात करने पहुंचे और आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा से नहीं होगी. तब सभी वापस लौट गए.
रांची में युवक ने खुद का काटा गला, RIMS में भर्ती
रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला में मंगलवार सुबह झंकु मुंडा ने अपना गला काट लिया. उसे आनन-फानन में रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि झंकु मुंडा गांव के पास स्थित सतबहनी स्थल पर गया और वहां से निर्वस्त्र होकर घर आया.
घर में रखे चिलोही से अपना गला काट लिया
घर पहुंचकर उसने घर में रखे चिलोही से अपना गला काट लिया और फिर सतबहनी स्थल पर जाकर झूमने लगा. मुखिया रामवृत मुंडा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर सीएचसी बुढ़मू पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसने अपना गला काट लिया है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.