ED

ED Court : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव पर आरोप गठित

राँची

ED Court : ईडी कोर्ट ने शुक्रवार को एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) और बच्चू यादव (Bachchu Yadav) के खिलाफ आरोप गठित किया. ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने दोनों के खिलाफ लगे आरोप को पढ़कर सुनाया. अदालत ने पीएमएलए की धारा तीन और चार के तहत आरोप गठित किया है.

ED Court : प्रेम प्रकाश पर आज आरोप गठन नहीं हुआ

दूसरी ओर, प्रेम प्रकाश के कुछ दस्तावेज नहीं मिल सके थे, इस कारण उसके खिलाफ आरोप गठन शुक्रवार को नहीं हो सका. शुक्रवार को पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी कोर्ट में हुई.

न्यायिक हिरासत की अवधि आठ फरवरी तक बढ़ी

ईडी कोर्ट (ED Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि आठ फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है. पंकज, प्रकाश और बच्चू को पुलिस पेपर दिया जा चुका है. पूर्व में ईडी कोर्ट ने पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *