Budha Pahad Hemant Soren

Budha Pahad : बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बहुरेंगे दिन, सीएम ने 175 योजनाओं का किया शुभारंभ

झारखण्ड

Budha Pahad : बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के टेहरी पंचायत में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) ने शुक्रवार को 05 करोड़ 02 लाख 79 हजार 939 रुपये लागत की कुल 175 योजनाओं का शुभारम्भ किया. इनमें विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से कुल 01 करोड़ 58 लाख 2 हजार 343 रुपये की 13 योजनायें, उर्जा विभाग की 59 लाख 42 हजार 494 रुपये की 01 योजना, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भूमि संरक्षण प्रभाग से 48 लाख 50 हजार रुपये की कुल 07 योजनायें, मनरेगा अंतर्गत 02 करोड़ 10 लाख 35 हजार 438 रुपये की 135 योजनायें एवं 15वें वित्त की 26 लाख 49 हजार 664 रुपये की 19 योजनायें शामिल हैं.

Budha Pahad : 01 करोड़ 25 लाख की परिसम्पत्ति वितरित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren ने कुल 429 लाभुकों के बीच 01 करोड़ 25 लाख 81 हजार 303 रुपये की परिसम्पतियों का भी वितरित किया. इसमें मिनी ट्रैक्टर, पम्पसेट, बर्मी बेड, बीज, कृषि उपकरण किट, खाद्यान्न राशन किट, सामुदायिक निवेश निधि, फूटबॉल किट आदि शामिल हैं.

आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत योजनाओं का भी शुभारंभ

राज्य के मुख्यमंत्री ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से ही नहीं जोड़ेंगे बल्कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इसके तहत मदगड़ी पुलिस पिकेट के पास आरसीसी कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बुढ़ा ग्राम में 25 केवी सौर विद्युतीकरण की योजना आदि.

सोलर आधारित 2एचपी एचवाइडीटी के माध्यम से पेयजलापूर्ति

Budha Pahad : इसके अलावा  बिजका पुलिस पिकेट के पास आरसीसी कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ में सोलर आधारित 2एचपी का एचवाइडीटी के माध्यम से पेयजलापूर्ति योजना, बुढ़ा गाँव (बेसिक कैम्प) में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र खपरी महुआ एवं हेसातु का मॉडल आँगनबाड़ी में परिवर्तन, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सातु, बहेराटोली, तुमेरा, खपरी महुआ, तरेर पोलपोल ग्राम में सौर विद्युतीकरण की योजना के तहत 5 केवी का सौर विद्युत आपूर्ति की योजना का शुभारंभ, हेसातु स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अपग्रेडेशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह को दोना- पत्तल यंत्र का वितरण करेंगे.

गढ़वा के 11 व लातेहार जिले के 11 गाँवों का होगा संपूर्ण विकास

बूढ़ा पहाड़ (Budha Pahad) क्षेत्र के समेकित विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है. योजना के अंतर्गत गढ़वा जिले के टेहरी पंचायत के 11 गाँवों तथा लातेहार जिले के अक्सी पंचायत के 11 गाँवों का संपूर्ण विकास किया जाएगा.

अजजा बाहुल्य गाँवों में बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएँगी

यहां अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गाँवों में कुल 11,890 लोग निवास करते हैं, जिनमें 5869 महिला एवं 6021 पुरुष हैं. बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन सभी परिवारों की बुनियादी आवश्यकताओं, जैसे : आवास, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कार्रवाई की जाएगी.

सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई की सुविधा एवं खेल के मैदान बनेंगे

इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत इन सभी गाँवों में आधारभूत संरचना जैसे सड़क, पुल-पुलिया, विद्यालय, भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सिंचाई की सुविधा एवं खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे. प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के अंतर्गत कुल 5 करोड़ की लागत से योजनाओं का शिलान्यास एवं परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *