दुमका : दुमका हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के समीप मंगलवार की सुबह बासुकीनाथ नाथ से पूजा- अर्चना कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी. हादसे में चालक की मौत हो गयी, जबकि चार कांवरिए घायल हो गये.
कार में कुल पांच कांवरिए सवार थे
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैयाहाट पहुंचाया गया. बताया गया है कि कार में कुल पांच कांवरिए सवार थे. सभी बासुकीनाथ से पूजा- अर्चना कर घर बिहार के रोहतास लौट रहे थे.
मृतक चालक की हुई पहचान
मृतक की पहचान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल शर्मा के रूप में हुई है. घायलों में गोविंद शर्मा, रितेश शर्मा, सरोज शर्मा एवं कामेश्वर शर्मा हैं. कार में सवार डब्लू शर्मा बाल- बाल बच गया.