Gumla

घर बचाने की गुहार लगा रहा फौजी, एनएचआई बगैर नोटिस दिये ध्वस्त करने को तत्पर

झारखण्ड दुमका

रांची : गुमला सदर थाना अंतर्गत खोरा ग्राम निवासी सैनिक रूपेश कुमार साहू के नवनिर्मित मकान को बिना किसी नोटिस और मुआवजा के एनएचआई अधिकारी ध्वस्त करने के लिए तत्पर हैं. रूपेश कुमार ने बताया कि उनका मकान सड़क किनारे पड़ता है.

पहले भी ध्वस्त हुआ था घर, मुआवजे से दूसरे प्लॉट पर बनाया है घर

इससे पहले भी चौड़ीकरण करने के लिए मकान प्लाट 3984 रकबा पांच डिसमिल को ध्वस्त किया गया था. उस समय इस मकान का मुआवजा मिला था. उस मुआवजे की राशि से रूपेश ने पुन: दूसरे प्लाट 3985 पर अपना नया मकान बनाया है.

चौड़ीकरण के तहत एनएचआई मकान तोड़ने पर आमादा

अब पुन: एनएचआई के पदाधिकारी सड़क चौड़ीकरण के तहत नये मकान को भी तोड़ने पर अमादा हैं, जबकि इस मकान के संबंध में न कोई नोटिस मिला है और न कोई मुआवजा मिला है. देश की सीमा पर तैनात फौजी रूपेश कुमार एनएचआई के इस कृत्य से बेहद परेशान हैं.

फौजी की 11 मार्च को है शादी, अधिकारियों के यहां लगा रहे चक्कर

फौजी रूपेश कुमार की एक ओर 11 मार्च को शादी फिक्स है, दूसरी ओर घर टूटने के कगार पर है. इस संबंध में रूपेश कुमार ने गुमला जिले के उपायुक्त, एनएचआई के पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन दिया है. परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने या आश्वासन मिलने की स्थिति में फौजी के मन में गहरा क्षोभ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *