Vector 1

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण प्रशिक्षण में डॉ अनिल कुमार बोले- कार्ययोजना बनाकर ससमय लक्ष्य हासिल करना है

राँची

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड अंतर्गत वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए एंटोंमोलॉजी एवं वेक्टर कंट्रोल से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  किया गया.  प्रशिक्षण का आयोजन डॉ अनिल कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, भीबीडी की अध्यक्षता में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में सभी जिला भीबीडी सलाहकार, जिला मलेरिया निरीक्षक तथा किट संग्रहकर्ता ने भाग लिया.

लक्ष्य हासिल नहीं करनेवाले पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

डॉ अनिल कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले जिलों पर प्रशासनिक तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू तथा चिकुनगुनिया आती है. इन 6 बीमारियों की कार्य योजना बनाकर ससमय कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है.

लोगों में जागरूकता लाने का निर्देश

कार्यों की ऐसी गति बनानी है जिससे मलेरिया सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या ना रहे. उन्होंने कालाजार मामलों के शीघ्र पहचान, उपचार करने तथा लोगों को इस संबंध में जागरूकता लाने का निर्देश दिया. जापानी इंसेफेलाइटिस हेतु मेडिकल नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण के माध्यम से त्वरित निदान तथा शीघ्र मामलों के प्रबंधन को मजबूत करना है.

उच्च जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण कराएं

वेक्टर नियंत्रण हेतु फागिंग, पशुओं के आवास में छिड़काव एवं लारवा रोधी ऑपरेशन जांच संभव हो करना सुनिश्चित करेंगे. उच्च जोखिम वाले लोगों विशेषकर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण कराया जाना है. डेंगू तथा चिकुनगुनिया के रोकथाम हेतु  रोग की निगरानी त्वरित निदान मामले का प्रबंधन तथा लोगों में जागरूकता पर बल देना है.

10 फरवरी से एकल खुराक समुदाय को अवश्य खिलायी जाए

डॉ अनिल कुमार नें प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टऊअ के दौरान दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक फाइलेरिया रोधी दवा की एकल खुराक अपने जिलों में लक्षित जन समुदाय को अवश्य खिलायी जाए.  वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एंटोंमोलॉजिकल पैरामीटर, जूनोटिक डिजीज, ऑपरेशनल गाइडलाइंस, मॉस्किटो मोरफोलॉजी, लारवा डेमोंस्ट्रेशन के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर राज्य स्तर से सभी सलाहकार, कर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *