रांची : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा परिसदन भवन में विधानसभा की विशेष समिति संग झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के संबंध में चर्चा एवं सभी पहलुओं पर सुझाव हेतु आयोजित बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री और श्रम एवं मापतौल उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत मुख्य रूप से शामिल हुए.
इंडस्ट्री से जुडे मुद्दों को सुझाव के रूप में रखा गया
बैठक में इंडस्ट्री से जुडे मुद्दों को सुझाव के रूप में रखा गया. विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए आनेवाली कठिनाईयों से समिति को अवगत कराया गया तथा उसके समाधान के लिए सुझाव भी मांगा गया. विदित हो कि विधानसभा द्वारा गठित कमिटी के अध्यक्ष नलिन सोरेन की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में विधायक प्रदीप यादव, श्रमायुक्त संजय, उपायुक्त रांची सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा विक्रम खेतावत, बिनोद अग्रवाल, मधु अग्रवाल, हरि कनोडिया, पप्पू अग्रवाल, टाटीसिलवे, नामकुम, कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए.