धनबाद : जिले के बड़े व्यापारियों में से एक शम्भूनाथ अग्रवाल के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ दबिश दी है. पटना और कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीम ने धनबाद आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शुक्रवार अपराह्न 12.30 बजे छापेमारी शुरू की.
धनबाद से लेकर कोलकाता तक फैला है व्यापार
धनबाद के शम्भूनाथ अग्रवाल की गिनती धनबाद के बड़े व्यापारियों में की जाती है. उनका व्यापार धनबाद से लेकर कोलकाता तक फैला हुआ है. इसमें शिवशम्भु स्टोन क्रशर, श्री कल्याणी एग्रीटेक लिमिटेड, जय माता अम्बे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शम्भू प्लाजा गोविंदपुर, शिवशम्भु ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिवशम्भु कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन गोबिंदपुर धनबाद आदि शामिल हैं. उनकी कंपनी का कोलकाता में भी कार्यालय है. इन सभी जगहों पर एक साथ 60 से अधिक आयकर अधिकारियों की टीम आयकर सर्वे कर रही है.