रांची : संतोष ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का कैंप धनबाद के सिजुआ ग्राउंड में 6 से 18 जनवरी तक चलेगा. कैंप के लिए पहली बार छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएश (सीएए), रांची के 11 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.
सीएए के महासचिव ने बताया- आज ही मिला पत्र
सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का पत्र 6 जनवरी को सुबह में मिला. जिसमें झारखंड टीम के गठन को लेकर लगने वाले कैंप के लिए 11 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. नईम ने कहा कि 4 जनवरी को चक्रधरपुर के रेलवे ग्राउंड में खेले गए अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में रांची की टीम जमशेदपुर को हराकर चैंपियन बनी थी.
इससे पहले इतने खिलाड़ियों को आमंत्रित नहीं किया गया
इससे पहले कभी भी कैंप के लिए रांची से 11 खिलाड़ियों को आमंत्रित नहीं किया गया था. यह सीएए के लिए सम्मान की बात है कि चैंपियन बनने के बाद रांची के 11 खिलाड़ी झारखंड फुटबॉल टीम में जगह बनाने के ट्रायल देंगे.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
रांची से सोमरा मुंडा, रोहित तिग्गा, मनजीत करमाली, रोहन कच्छप, सुशील कच्छप, पवन नायक, शंकर उरांव, रेमंड लकड़ा, उपेंद्र हजाम, नीतीश कुमार और बिमल कच्छप का कैंप के लिए चयन हुआ है.