Ekal Abhiyan

गुरुनानक स्कूल के सभागार में एकल अभियान से जुड़ने के आह्वान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

राँची

रांची : वनबंधु परिषद रांची चैप्टर के तत्वावधान में रविवार को गुरुनानक स्कूल के सभागार में एकल सुरताल टीम द्वारा “भारत के रंग-एकल के संग“ परिकल्पना पर देशभक्ति एवं देवभक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

श्रीमती करूणा ठाकुर ने गणेश वंदना से शुरुआत की

एकल सुरताल टीम की प्रमुख व्यास कथाकार श्रीमती करूणा ठाकुर (जम्मू) ने अपनी टीम के साथ गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्री गणेश किया. वंदे मातरम गीत पर दर्शकों ने करतल ध्वनि से एकल टीम के कलाकारों का जोरदार अभिवादन किया. वहीं देशभक्ति गीतों की माला के तहत भारत की सांस्कृतिक विविधता, विशेषता, एकता, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, देशभक्ति एवं देवभक्ति की अनुपम झलक प्रस्तुत की गयी.

लोकनृत्य ने सबका मन लुभाया

इस कार्यक्रम में लोकनृत्य की श्रृंखला में राजस्थान, गुजरात, असम, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, पंजाब प्रांतो पर आधारित लोक नृत्य ने सबका मन लुभाया. कार्यक्रम की शोभा श्री कृष्ण नाटिका जो 45 मिनट तक मंचन किया गया.

एकल सुरताल टीम में 12 कलाकार शामिल

एकल अभियान के एकल सुरताल टीम के 12 कलाकारों जिसमें 6 बहनें एवं 6 भईया शामिल हैं. ये सभी एकल अभियान के सेवाव्रती पूर्णकालिक कार्यकर्ता है. जिनके द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. इन 12 कलाकारों में जम्मू से एक, मध्य प्रदेश 2, पंजाब से 2, हिमांचल से 2, उड़ीसा से 1, उत्तर प्रदेश 1 एवं झारखंड से 3 कलाकार शामिल है.

सी.सी.एल के चेयरमैन ने उद्घाटन किया

इसके पूर्व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.सी.एल के चेयरमैन पी.एम प्रसाद, मुख्य वक्ता एकल अभियान के संस्थापक सदस्य एवं मार्गदर्शक श्याम जी गुप्त एवं अतिथिवृन्द ने द्वीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

श्याम जी गुप्त ने एक नवीन भारत के अभ्युदय के लिए आह्वान किया

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री श्याम जी गुप्त ने देश की वर्तमान संदर्भ का उल्लेख करते हुए एकल अभियान से जुड़कर एक नवीन भारत के अभ्युदय के लिए प्रत्येक दर्शकों से आह्वान किया. मुख्य अतिथि सी.सी.एल के चेयरमैन पी.एम प्रसाद ने एकल अभियान वनबंधु परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गांव से लेकर शहर तक के समुन्नत विकास के लिए एकल अभियान का कार्य महत्वपूर्ण है.

वीडियो फिल्म- एकल कश्मीर एवं लद्दाख आधारित दिखाए गए

इस अवसर पर एकल पर आधारित वीडियो फिल्म-एकल कश्मीर एवं लद्दाख तथा श्रीहर सत्संग समिति के कार्यों पर आधारित चलचित्र दिखाए गए. स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय वनवंधु परिषद रांची चैप्टर के अध्यक्ष रमेश धरनीधरका एवं मंच संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जैन ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में रांची शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा एकल अभियान के श्रीमती रेखा जैन, उषा जालान, डा.ललन कुमार शर्मा राज जैन, सुमित खेमका, जयदीप मोदी, मुकेश अग्रवाल, अमरेन्द्र विष्णुपुरी, प्रशांत कुमार सिंह, अमन कुमार, विशेष केडि़या, बबीता जालान, दीपक अग्रवाल, मनोज तुलस्यान, अंचल किंगर, उत्सव पराशर, सुमित पोद्दार, सुमित केडि़या, अनुपमा राजगडि़या आदि सैकडों की संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *