रांची : श्रेष्ठ सागर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेकॉन की टीम ने आज गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत उषा मार्टिन ग्राउंड में रॉकमैन क्रिकेट एकेडमी को 120 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. मेकॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 306 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसमें श्रेष्ठ ने 111 की शानदार पारी खेली. नाजिम सिद्दीकी ने 49, कप्तान अनिर्बन चटर्जी ने 48 और मोहित कुमार ने 38 रनों का योगदान किया. नंदजी पांडे ने 37 रन देकर दो और रोहित राय ने 58 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. जवाबी पारी में रॉकमैन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 50 ओवरों में 186 रनों की पारी खेली. जिसमें नकुल कुमार ने शानदार 62 रनों की पारी खेली. अनमोल ने 19 और मुरारी ने 18 रन टीम के लिए जोड़े. राजू पांडे और हर्ष राणा को दो-दो विकेट मिले.
वेंचर स्किल अंडर- 16 : विवेकानंद विद्या मंदिर फाइनल में
रांची : शाखा मैदान में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट के तहत आज विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने जेवीएम जवाहर विद्या मंदिर को 2 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. जवाहर विद्या मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में 169 रन बनाया. जिसमें रणवीर ने 71, जिहान ने 28 और अर्जुन ने 21 रनों की पारी खेली. धाईरा को तीन और अनु कृष्णा को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में विवेकानंद की टीम ने 33.1 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें अभिषेक ने 86 नाबाद रनों की पारी खेली. कृष्णानांक को 17 और धाईरा ने 18 रन बनाए. केतन और अर्जुन को दो- दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : सोनेट बुंडू ने हेहल सीए को हराया
रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज सोनेट बुंडू की टीम ने हेहल सीए को 4 विकेट से पराजित किया. पूरे अंक अर्जित किए. विजेता बुंडू की टीम ने 25.5 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें अभिजीत ने 35, चंदन ने 36, अजय सिंह ने 34 और रमेश ने 22 रनों का योगदान किया. अनुराग को तीन, आर्यमन को दो विकेट मिले. इससे हेहल सीए बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 160 रन बनाए. जिसमें अभिषेक ने 40, दीपक ने 26 और आर्यमन ने 18 रन टीम के लिए जोड़े. रोहन को 3, अजय गुप्ता और रविकांत को दो-दो विकेट मिले.