Cricket World Cup

Cricket World Cup :  भारत-पाक मैच में एनएसजी भी रहेंगे तैनात

खेल

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैच को लेकर गुजरात पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारी की है. मैच को लेकर मिली धमकियों को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

7 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात

पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 7 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किए जाएंगे. खिलाड़ियों, वीवीआईपी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी भी मुस्तैद रहेंगे.

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं. मैच के दौरान जहां स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है, वहीं शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी प्रशासन ने पुलिस बल की व्यवस्था की है.

शांतिपूर्ण माहौल में मैच के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था

पुलिस आयुक्त के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में मैच खेला जाए, इस तरह की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है. स्टेडियम के आसपास के होटलों में भी सघन चेकिंग की जाएगी. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.

मैच के तीन दिन पहले से पुलिस बंदोबस्त

इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के आसपास सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी के जवानों की तैनाती की जाएगी. मैच के तीन दिन पहले से स्टेडियम के आसपास पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया है. 7 हजार पुलिस फोर्स और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेगी

इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेगी. एनएसजी की बॉम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में जुड़ेगी. संवेदनशील क्षेत्रों में 3 आरएएफ टीम, 13 एसआरपी की टीम रहेगी. पाकिस्तान की टीम के साथ पायलट एस्कोर्ट के साथ एक्स्ट्रा एस्कोर्ट रहेगी.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में आईसीसी विश्वकप क्रिकेट मैच के संबंध में राज्य पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने बैठक में नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *