रांची : पवित्रम गो सेवा परिवार के तत्वावधान में एक गो आलिंगन प्रतियोगिता रखी गयी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को गो सेवा से जोड़ना था. पवित्रम गो सेवा परिवार के सदस्यों द्वारा लीलुहा गोशाला के संस्थापक सह पवित्रम गो सेवा परिवार के झारखंड प्रांतीय संयोजक अजय भरतिया की उपस्थिति में गोपूजन करके इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी थी.
प्रतियोगिता 12 फरवरी से होली तक चली
प्रतियोगिता 12 फरवरी से होली तक चली, जिसमे सभी गोभक्तों ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत गो आलिंगन करते हुए फ़ोटो भेजनी थी. पूरे देश से करीब तीन दर्जन से भी अधिक फोटो प्राप्त हुए. सभी फोटो को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया.
इन्होंने जीता पुरस्कार
जिसमें प्रथम पुरस्कार- बालक अभय प्रताप सिंह रायसेन (मध्य प्रदेश), एवं रवि लुणिया सरदार शहर (राजस्थान) को मिला. द्वितीय पुरस्कार- मंजू शर्मा व रीता सिह धनबाद (झारखंड) एवं बाबूलाल ढाका, सरदार शहर, तृतीय पुरस्कार- राजेश शर्मा इंदौर, अनिता डोकानिया एवं सीमा मित्तल धनबाद, एवं रितेश सिह, रायसेन, को मिला.
संस्था पिछले कई वर्षों से गोवंश की सेवा कर रही : संजय सर्राफ
पवित्रम गो सेवा परिवार के प्रांतीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से घायल व बीमार गोवंश की सेवा, गांव में जैविक खेती एवं पंचगव्य उत्पाद के प्रचार प्रसार व निःशुल्क प्रशिक्षण का कार्य कर रही है. बच्चों को पर्यावरण व भारतीय संस्कृति से जोड़ने हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
गांव- गांव में फिर से गुरुकुल की परंपरा हो
गांव- गांव में फिर से गुरुकुल की परंपरा हो इसके लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है. प्रतिवर्ष बच्चो के लिए ऑनलाइन समर कैंप आयोजित किये जाते हैं, जिसके माध्यम से खेल खेल योग, ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. गीता के श्लोक सिखाये जाते हैं, बड़ों का आदर सिखाया जाता है.
धनबाद में प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलने की योजना
आरोग्य प्रभारी शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि बहुत शीघ्र धनबाद में संस्था द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र खोलने की योजना है. जिसमे जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जायेगा. हम घर का वैद्य खुद कैसे बने इसके लिए संस्था द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.