रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिम्स (RIMS) प्रबंधन को पत्र लिखा है. पत्र में पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को जेल मैनुअल का पालन कराने को कहा गया है. ईडी ने पत्र लिखकर पिछली घटनाओं के बारे में रिम्स प्रबंधन को पूरी जानकारी दी है. जब पंकज मिश्रा को न्यायिक हिरासत के दौरान रिम्स में अक्सर लोगों से मिलने की अनुमति दी गई थी. पंकज मिश्रा ने अपने खिलाफ जांच को प्रभावित करने के लिए फोन भी किए.
ईडी (ED) ने पत्र में कहा- पंकज मिश्रा के संबंध में गंभीर शिकायतें मिली थी
ईडी (ED) ने लिखे पत्र में कहा है कि जानकारी मिली है कि अवैध खनन घोटाले के विचाराधीन कैदी पंकज मिश्रा वर्तमान में न्यायिक हिरासत में एक बार फिर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. पिछली बार जब वह रिम्स में थे, तो उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली थीं.
पंकज मिश्रा खुलेआम मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था
फोन करने के साथ ही लोगों से मिलने की जानकारी तक सामने आयी थी. पत्र में कहा गया है कि पिछली बार रिम्स में इलाज कराने के दौरान पंकज मिश्रा ने कॉटेज में पुलिस अधिकारियों और आम लोगों से मुलाकात की. वह खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. ऐसा रिम्स प्रबंधन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था.
पिछली बार जैसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, नहीं तो बनेंगे उत्तरदायी
ईडी (ED) ने रिम्स प्रबंधन को आगाह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि इस बार पिछली बार जैसी पुनरावृत्ति नहीं होगी. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जेल मैनुअल के उल्लंघन और विचाराधीन कैदी द्वारा जांच को प्रभावित के लिए रिम्स प्रबंधन ही उत्तरदायी होगा. ऐसे में एजेंसी रिम्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि है. ईडी ने उन्हें एक हजार करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खान मामले में गिरफ्तार किया था.