Vijay Chaudhary

राज्य में शिक्षा का बदल रहा परिदृश्य : विजय चौधरी

बिहार

पटना : बिहार के वित्त मंत्री ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार के लगातार प्रयास से बिहार में शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में गुणात्मक सुधार हो रहा है. यह बात अभी तुरंत प्रकाशित ‘प्रथम’ संस्था की वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से प्रकाश में आई है.

बिहार सरकार बजट का लगभग पांचवां भाग शिक्षा के लिए निर्धारित करती है.

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि है कि 98 प्रतिशत से अधिक बच्चे विद्यालय पहुंच चुके हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में काम जारी है. हर पंचायत में एक-दो विद्यालय की स्थापना हो चुकी है एवं उनके लिए उपयुक्त भवन, उपस्कर सहित योग्य शिक्षक की व्यवस्था अगले दो वर्षों में पूरा करने हेतु लगभग 7,800 करोड़ की योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसके बाद खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभूतपूर्व प्रसार एवं विकास होगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्रांति का आधार शिक्षा ही बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *