Chaibasa

Chaibasa : आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत, महिला घायल

पूर्वी सिंहभूम

Chaibasa : चाईबासा जिले के गोइलकेरा थानांतर्गत ईचाहातु में नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. धमाके में ईचाहातु गांव निवासी कृष्णा पूर्ति (52) की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी नंदी पूर्ति ब्लास्ट (45) की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी.

पति- पत्नी खेत में लगी फसल देखने जा रहे थे

जानकारी के पति- पत्नी बुधवार की सुबह अपने खेत में लगी फसल देखने जा रहे थे. मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों की ओर जाने के दौरान जमीन के नीचे लगा आईईडी ब्लास्ट हो गया. इससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल को गोइलकेरा अस्पताल भेजा गया

Chaibasa : दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से घर लाया गया था, जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गयी. घायल को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल भेजा गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *