Chaibasa IED Blast : चाईबासा जिले गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में सुरक्षा बलों के सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जवान को बुधवार को दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है. मेडिका में इलाजरत जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट लाया गया, जहां से दिल्ली भेजा गया.
सर्च अभियान के दौरान जवान जख्मी हुआ था
Chaibasa IED Blast : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबुरू जंगल के पास नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान संजीव कुमार जख्मी हो गया था. उसे आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया
Chaibasa IED Blast : जवान को दिल्ली भेजने के लिए मेडिका अस्पताल से रांची एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके बाद जवान को ले जाया गया. जवान के पैर और शरीर के दूसरे हिस्से में भी गहरे जख्म हैं. संजीव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जवान राकेश पाठक को दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था.