रांची : सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के तत्वावधान में मैक्लुस्कीगंज के भुइयांटोली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योग सत्रों का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. मौके पर योग गुरु संजय पूर्वे ने कहा कि इस सत्र में कराए गए विभिन्न योग आसन से न केवल छात्रों में एकाग्रता विकसित करने बल्कि अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा.
