Shyam Mandir 2

श्री श्याम मंदिर में भक्ति भाव से मना बसंत पंचमी उत्सव

राँची

रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव बड़े ही श्रद्धा पूर्ण रूप से मनाया गया. गुरुवार को बसंत पंचमी उत्सव अनुष्ठान प्रारंभ किया गया. प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खोलकर खाटू नरेश सहित सभी देवी देवताओं को जगा कर मंगला आरती करके बाल भोग अर्पित किया गया. इसके बाद मंदिर के पट दर्शन हेतु बंद कर दिए गए.

सभी देवी- देवताओं को हुआ महास्नान

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटू नरेश सहित सभी देवी देवताओं को महास्नान करवाया गया. फिर सभी को नया वस्त्र पोशाक धारण करवाया गया. सुगंधित इत्र से खाटू नरेश को मसाज किया गया. कोलकाता से मंगाए गए डालिया स्टार गुलाब गेंदा फूल के पीला कलर के फूलों की मोटी मोटी मालाओं से खाटू नरेश को विशेष रूप से सजाया गया था.

खाटू नरेश को पीतांबरी धारण करवाया गया

श्री हनुमान जी श्री श्याम ईश्वर महादेव श्री लड्डू गोपाल श्री शालिग्राम जी प्राचीन चित्र तथा गुरुजनों को भी पीला फूलों से सजाया गया था. बसंत पंचमी के कारण प्रारंभ में खाटू नरेश का सर्वप्रथम पीतांबरी को बदलकर नया पीतांबरी धारण करवाया गया. श्रीनारसरिया ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे तक मंदिर परिसर भक्तों से भर गया. आज बसंत पंचमी उत्सव के लिए गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया था. प्रातः 9:30 बजे के बाद मंदिर के पट खोले गए.

जयकारों से गूंजा श्याम मंदिर

पट खुलते ही खाटू नरेश की जय जयकारों से श्याम मंदिर गूंजने लगा. श्रृंगार आरती में हजारों भक्तों ने भाग लिया इसके बाद खाटू नरेश व अन्य को पंचमेवा संतरा फल केसरिया बुंदिया का भोग लगाया गया. भोग के समय भक्तजनों ने जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम जैसे कर्णप्रिय भजन का गायन किया गया. भक्तजन इस मधुर भजन में भाव विभोर हो रहे थे.

आचार्यों ने सभी अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराए

मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के प्रथम आचार्य श्री रत्नाकर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्यों ने सभी अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराए. श्री बजरंग लाल सिंघानिया, श्रीमती माया सिंघानिया, श्री विकास सिंघानिया, श्री विशाल सिंघानिया, श्री श्रवण सरावगी, श्रीमती सुशीला सरावगी, श्री दीपक सरावगी ने अपने परिवार के साथ बसंत पंचमी उत्सव की सभी सेवाएं तथा पोशाक पंचमेवा फल प्रसाद केसरिया बुंदिया प्रसाद इत्र पीतांबरी अंग वस्त्र व अन्य सेवाएं संयुक्त रूप से परिवार के साथ निवेदित की.

पीतांबरी प्राप्त करने के लिए भक्तों की कतार

भोग लगने के बाद अंग वस्त्र पीतांबरी प्राप्त करने के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें लग गई. भक्तजन कतार से क्रमानुसार खाटू नरेश की चौखट पर मत्था टेककर मोरछड़ी से आशीर्वाद प्राप्त किया व बाबा का चमत्कारी अंगवस्त्र प्राप्त किया. गर्भगृह की चौखट के बाहर मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप राजगढ़िया, मंत्री श्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष श्री पंकज गाड़ोदिया, राजीव रंजन मित्तल ने अंगवस्त्र पीतांबरी वितरण में सहयोग किया.

प्रातः से देर रात तक भक्तों की भारी भीड़

लगभग 5000 से ज्यादा भक्तों ने बाबा का अंगवस्त्र प्रसाद के रूप में प्राप्त किया. प्रातः से देर रात 9:30 बजे तक भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में रही. सभी भक्त जनों को बसंत पंचमी के दिन बाबा की चौखट तक आने की अनुमति रहती है. अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने बताया कि खाटू धाम के मंदिर के अनुरूप हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सभी अनुष्ठान होते हैं. बसंत पंचमी के आयोजन में सर्वश्री अरविंद सोमानी, राकेश टिबरेवाल, अनिल नारनौली, संजय सराफ, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, निखिल नारनौली, रौनक पोद्दार, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, किशन शर्मा, सोमेश अग्रवाल, अंकित मोदी, आशुतोष खेतान ने सहयोग किया.

कल श्री श्याम भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार को संध्या 5:00 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 47 वा श्री श्याम भंडारा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *