अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीता बैंक ऑफ बड़ौदा

खेल राँची

रांची : ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे बैंक ऑफ बड़ौदा ने एयर इंडिया को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एयर इंडिया की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए.

कृष्णग पटेल ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये

दोबल एकांश ने 53, युगल ने 34, सुमित ने 33 और मयंक ने 31 रन बनाए. कृष्णग पटेल ने 18 रन देकर 3 विकेट लिया और अक्षय ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. जवाब में बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 175 रन बना लिए.

मैन ऑफ द फाइनल अक्षय को दिया गया

रोहन कदम ने 44, आकाश आनंद 27, अक्षय ने मात्र 8 गेंद पर 22 नाबाद रन बनाए. योगेश शर्मा ने 41 रन देकर 3 विकेट लिए. मैन ऑफ द फाइनल अक्षय को दिया गया.

बेस्ट बैट्समैन- आकाश आनंद (बैंक ऑफ बड़ौदा)

बेस्ट बॉलर- कृषंग पटेल(बैंक ऑफ बड़ौदा)

बेस्ट फिल्डर- लक्ष्य थरेजा (एयर इंडिया)

मैन ऑफ द टूर्नामेंट- रोहन कदम (बैंक ऑफ बड़ौदा)

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : सोनेट बुंडू की आसान जीत

रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज गोलचक्कर मैदान में खेले गए मैच में सोनेट बुंडू की टीम ने जेएसए को 6 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. जेएसए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बनाए. जिसमें रवि ने 30 और जीतू ने 34 रनों का योगदान किया. बुंडू की ओर से नीरज मांझी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट लिए. जवाबी पारी में सोनेट बुंडू की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच को जीत लिया. केशव ने 44 और जीतू ने 34 रनों का योगदान किया. मनीष को 2 विकेट मिले.

गोस्वामी सीए ने साइ ए को हराया

प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे इसी प्रतियोगिता के अन्य मैच में आज गोस्वामी सीए की टीम ने साईं इको 112 रनों से पराजित किया. विजेता टीम निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन बनाए. जिसमें अमर ने 81, शिवम ने 53 और अमित ने 38 रनों का योगदान किया. सुदीत और मोहित को दो-दो विकेट मिले. जवाब में साईं की टीम 22 ओवर में 111  रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें मोहित ने 23 सचिन ने 20 रनों का योगदान किया. शिवम को 17 रन के एवज में 4 विकेट मिले. जबकि विष्णु गोस्वामी को और कृष्णा को दो- दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *