Khunti

खूंटी में आयोजित  ईस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी, प्रतियोगिता कल से

खूँटी खेल झारखण्ड

रांची : धरती आबा बिरसा मुंडा की धरती खूंटी, झारखंड में 19 मार्च से प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं पुरुष ईस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप 2023 आयोजित है. जिसमें महिला वर्ग से 6 राज्यों झारखंड, ओडिशा, मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीम भाग ले रही है, वहीं पुरुष वर्ग से 7  राज्यो झारखंड, उड़ीसा, प.बंगाल, बिहार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा की टीम भाग ले रही है.

खूंटी में पहली बार हो रही इस तरह की प्रतियोगिता

कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देने वाले खूंटी में इस तरह राष्ट्रीय स्तर का पहली बार कोई भी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. विभिन्न राज्यों से आने वाले सभी टीमें पहुंच चुकी है. तकनीकी पदाधिकारी एवं आयोजक संबंधित सभी अधिकारी भी पहुंच चुके है. उनके रहने इत्यादि की पूरी व्यवस्था हो चुकी है.

स्टेडियम भी सज कर है तैयार

स्टेडियम भी सज कर है तैयार हो चुका है. कल दोपहर 04बजे प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन होगा. पर मैच की शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे लोग

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला प्रशासन खूंटी के सभी पदाधिकारी, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव  दशरथ महतो, अर्पण हंस, परमानंद कुमार, सुनील नायक, सुशील टोपनो, जुनास मुंडा, विश्वाशी पूर्ति सहित अन्यलगे हुए हैं. हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी भी खूंटी पहुंच चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *