एशिया का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा करने के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. वहीं 6 बार एशिया कप की विजेता रही श्रीलंकाई टीम कप्तान दाशुन शनाका की अगुवाई में टीम इंडिया को हराकर सातवीं बार चैंपियन बनना चाहेंगे.
इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों भाग लिया
एशिया कप का 16वां एडिशन पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान मैच से हुआ था. इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ने भाग लिया.
3 बजे से शुरू होगा मुकाबला
हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है. इस बार 2023 एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं. कोलंबों में 17 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. उससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों का रिकार्ड आइए एक नजर डालते हैं.
भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 19 फाइनल, दोनों ने 9-9 बार जीत हासिल की
ICC, ACC और ट्राई सीरीज के सभी टूर्नामेंट मिलाकर भारत और श्रीलंका 20वीं बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होने जा रहे हैं. दोनों के बीच अब तक हुए 19 फाइनल में 9 बार श्रीलंका और 9 ही बार भारत को जीत मिली. इनके बीच एक फाइनल बेनतीजा (नो रिजल्ट) भी रहा है.
आखिरी खिताबी भिड़ंत में जीता है श्रीलंका
किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और श्रीलंका आखिरी बार 2014 में आमने-सामने हुए थे. तब बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी. 6 अप्रैल 2014 को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. 52 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.