धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो को 29 रन से हराकर सुपर लीग में क्वालीफाई करने की राह आसान कर ली है. धनबाद ही यह लगातार दूसरी जीत है और इसमें भी अनंदिता किशोर ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लगातार दूसरे मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं.
धनबाद ने बनाये 154 रन
रविवार को हजारीबाग में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में टास जीतकर धनबाद ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पूरी टीम 31.4 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गयी. अनंदिता ने 43 गेंदों में 44 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके व एक छक्का शामिल था. इसके अलावा कप्तान आयशा अली ने 24 और दीक्षिता प्रसाद ने 23 रन बनाए.
बोकारो की टीम 125 रन पर ही आउट हो गयी
बोकारो के लिए प्रियंका राज ने 34 पर तीन और मनीषा सिंह ने 24 पर दो विकेट लिए. बाद में बोकारो की टीम 37.1 ओवर में 125 रन पर आउट हो गयी. कोमल कुमारी ने 23, सिमरन कौर ने 19, भूमिका कुमारी ने 18 और साधना पाल ने 13 रन बनाए. धनबाद की अंकिता कुमारी मौर्य ने 32 पर दो विकेट लिए. इसके अलावा रितु चौहान, नेहा कुमारी, अनंदिता किशोर, बबली कुमारी और आयशा अली ने एक-एक विकेट लिए.
प्लेयर आफ द मैच चुनी गईं धनबाद की अनंदिता किशोर को हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुमन कुमार लाल को पुरस्कार प्रदान किया.