रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के वरीय सदस्य अधिवक्ता आशीर्वाद बेदिया ने नये वर्ष के अवसर पर 1500 अधिवक्ताओं के बीच लॉमेंस की लीगल डायरियों का वितरण किया. इस अवसर पर श्री बेदिया ने कहा कि वह शुरू से ही अधिवक्ता हित में कार्य करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में अधिवक्ताओं के बीच वह डायरियों का वितरण कर रहे हैं.
डायरी अधिवक्ताओं के लिए काफी जरूरी
श्री बेदिया ने कहा कि डायरी अधिवक्ताओं के लिए काफी जरूरी होता है. डायरी में सभी अधिवक्ता पूरे साल के केस का लेखा जोखा करते हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी अधिवक्ता हित में इस तरह के कार्य करते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि श्री बेदिया के द्वारा निजी खर्च पर डायरियों का वितरण किये जाने की रांची बार के अधिवक्ता काफी प्रशंसा कर रहे हैं.