बेगूसराय शहर में फोरलेन पर बन रहे फ्लाईओवर के विस्तार एवं बढ़ती आबादी को देखते हुए नए फ्लाई ओवर के लिए केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ी पहल की है. जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. गिरिराज सिंह के निर्देश पर आज शाम एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार, निर्माण कंपनी ट्रांस रेल के प्रोजेक्ट इंचार्ज संतोष कुमार ने सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर के साथ प्रोजेक्ट के ड्रॉइंग एवं डीपीआर के साथ बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण किया.
गिरिराज सिंह ने सोमवार को दूरभाष पर बताया कि
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को दूरभाष पर बताया कि अभी बन रहे फ्लाई ओवर का वर्तमान डीपीआर वर्ष 2018 में बनाया गया था. इसके बाद पांच वर्षों में एक तरफ बेगूसराय की आबादी का विस्तार हुआ. दूसरी तरफ मुंगेर पुल के बेगूसराय में जुड़ने से ट्रैफिक का आवागमन बढ़ गया. ऐसी परिस्थिति में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया है कि पुराने डीपीआर में परिवर्तन कर इसे आगे बढ़ाया जाए. बढ़ते हुए आबादी और ट्रैफिक को देखते हुए एक नए फ्लाईओवर का प्रस्ताव भेजा जाए. जो खातोपुर से आगे जाकर शहर की आबादी को पार करते हुए फोरलेन में मिले.
सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि
सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक, दुर्घटना और शहर की आबादी का ध्यान रखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा बड़ी पहल की गई है. जिससे एक तरफ पुराने फ्लाईओवर का विस्तार होगा. वहीं, एक नया फ्लाई ओवर शहर की संपूर्ण आबादी को पार करते हुए शहर की समस्या का समाधान कर सकेगा. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निर्देशानुसार कल ही प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जाएगा. तत्काल पुराने फ्लाईओवर के सुविधा अनुसार विस्तार तथा शहर के दोनों तरफ सर्विस लेन और नाले का भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा. शहर वासियों की सुविधाओं का पूर्ण ख्याल रखते हुए निर्माण कंपनी अपना प्रोजेक्ट पूरा करेगी.